Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :पहली सावन पर सवा लाख बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव की हुई विशेष पूजा

Giridih News :पहली सावन पर सवा लाख बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव की हुई विशेष पूजा

0
Giridih News :पहली सावन पर सवा लाख बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव की हुई विशेष पूजा

झारखंडधाम में 21 पुरोहितों ने की भोले बाबा की विशेष पूजा

झारखंडधाम. जिले के शिवालय झारखंडधाम में सावन के पहले दिन शुक्रवार को मंदिर के पुरोहितों ने भगवान भोले बाबा सवा लाख बेलपत्र अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की. इसके पूर्व पूजास्थल की साफ-सफाई कर शिवलिंग को गंगाजल से स्वच्छ किया गया. इस सामूहिक पूजा में 21 पुरोहितों ने भाग लिया. मंदिर में अखंड ज्योत जलाकर विश्व कल्याण तथा क्षेत्र में अमन, चैन, शांति तथा खुशहाली की कामना की गयी. पूजा के दौरान पवित्र थाल में सजी हुई सामग्री सफेद पुष्प, बेलपत्र, मधु, इत्र, रोरी, चंदन, मोली, दूध, दही, वस्त्र, जनेऊ थी. कई घंटे तक पूजा हुई. इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा. पुरोहितों द्वारा की जा रही पूजा के दौरान अन्य भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित था. यह पूजा यहां पुरोहितों द्वारा हर साल की जाती है. फिर माता पार्वती के मंदिर पहुंच कर माता सती को नये वस्त्र देकर आराधना की गयी. पुरोहितों ने प्रांगण के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा की. पूजा में मंदिर कमेटी के नरेश पंडा, नंदकिशोर पंडा, मनोज पंडा, अंबिका पंडा, राहुल पंडा, आशुतोष पंडा, नकुल पंडा, मंटू पंडा, नंदकिशोर पंडा, किशुन पंडा, अशोक पंडा, गौतम पंडा, विनोद पंडा, पंकज पंडा, सत्यम पंडा, विक्की पंडा, प्रह्लाद पंडा, कुणाल पंडा सहित कई लोग शामिल थे.

बगोदर से दो युवक पैदल बोल बम के लिए रवाना

सावन माह के पहले दिन बगोदर बाजार के प्रभाकर बिंद और बबलू बिंद देवघर के लिए पैदल यात्रा पर निकले हैं. दोनों युवकों ने बगोदर के हरिहरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की. इन दोनों युवकों का बगोदर चौक के संकट मोचन मंदिर में विहिप के पूर्व जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार गुप्ता समेत युवकों व परिजनों ने स्वागत किया. बबलू बिंद ने बताया कि बाबाधाम की पैदल यात्रा पिछले साल सावन माह में भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version