महाशिवरात्रि पर गिरिडीह के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

Mahashivratri 2024: गिरिडीह में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो गयी थी.

By Guru Swarup Mishra | March 8, 2024 7:57 PM
an image

Mahashivratri 2024: गिरिडीह-महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को जिलेभर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. क्या बूढ़े, क्या बच्चे सभी भक्ति में लीन रहे. हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा जिला गूंजता रहा. गिरिडीह जिले के प्रमुख शिवालय बाबा दुखहरणनाथ व झारखंडधाम में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. सभी श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा को जलार्पण किया.

शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, शास्त्री नगर, बरमसिया, बरवाडीह, मकतपुर, जेपी चौक, बरगंडा, न्यू बरगंडा, कोलडीहा, बड़ा चौक, मोहलीचुआं, भंडारीडीह, अलकापुरी, मोहनपुर, पचंबा, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, अकदोनी खुर्द, पपरवाटांडट, महेशलुंडी, करहरबारी समेत सभी शिवालयों को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था. इन मंदिरों में सुबह से लेकर दोपहर तक बाबा भोलेनाथ के भक्तों की कतार लगी रही.

महाशिवरात्रि पर श्री शिव बारात में बोले सीएम चंपाई सोरेन, रांची के पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी सरकार

खूब हुई आलू की जलेबी की बिक्री
महाशिवरात्रि को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिली. महाशिवरात्रि के मौके पर बाजारों लोगों की सबसे पंसदीदा मिठाई आलू की जलेबी की खूब बिक्री हुई. शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर आलू के जलेबी के स्टॉल लगाया गया था. बाजारों में आलू के जलेबी 230 रुपये किलो तक बिका.

धनबाद : महाशिवरात्रि आज कोयलांचल के शिवालयों में की गयी खास तैयारी, निकलेगी भोले की बारात

बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में उमड़े लोग
महाशिवरात्रि के मौके पर शहरी क्षेत्र में करीब छह किमी की दूरी पर उत्तरवाहिनी उसरी नदी के तट पर स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में भी भक्त उमड़ पड़े. यहां सिर्फ गिरिडीह ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिले के लोगों पूजा करने पहुंचे. सुबह से ही पुरोहितों ने धार्मिक अनुष्ठान किया गया. शाम को पूजा के बाद शिव बरात निकली.

निकली बाबा भोलेनाथ की बारात, भूत-पिचाश हुए शामिल
शिवालयों से देर शाम बाबा भोलेनाथ की भव्य और आकर्षक बरात निकाली गयी. बरात में भूत-पिचाश के साथ-साथ कई झाकियां शामिल थीं. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए. लोगों में काफी उत्साह दिखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version