शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, शास्त्री नगर, बरमसिया, बरवाडीह, मकतपुर, जेपी चौक, बरगंडा, न्यू बरगंडा, कोलडीहा, बड़ा चौक, मोहलीचुआं, भंडारीडीह, अलकापुरी, मोहनपुर, पचंबा, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, अकदोनी खुर्द, पपरवाटांडट, महेशलुंडी, करहरबारी समेत सभी शिवालयों को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था. इन मंदिरों में सुबह से लेकर दोपहर तक बाबा भोलेनाथ के भक्तों की कतार लगी रही.
महाशिवरात्रि पर श्री शिव बारात में बोले सीएम चंपाई सोरेन, रांची के पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी सरकार
खूब हुई आलू की जलेबी की बिक्री
महाशिवरात्रि को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिली. महाशिवरात्रि के मौके पर बाजारों लोगों की सबसे पंसदीदा मिठाई आलू की जलेबी की खूब बिक्री हुई. शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर आलू के जलेबी के स्टॉल लगाया गया था. बाजारों में आलू के जलेबी 230 रुपये किलो तक बिका.
धनबाद : महाशिवरात्रि आज कोयलांचल के शिवालयों में की गयी खास तैयारी, निकलेगी भोले की बारात
बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में उमड़े लोग
महाशिवरात्रि के मौके पर शहरी क्षेत्र में करीब छह किमी की दूरी पर उत्तरवाहिनी उसरी नदी के तट पर स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में भी भक्त उमड़ पड़े. यहां सिर्फ गिरिडीह ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिले के लोगों पूजा करने पहुंचे. सुबह से ही पुरोहितों ने धार्मिक अनुष्ठान किया गया. शाम को पूजा के बाद शिव बरात निकली.
निकली बाबा भोलेनाथ की बारात, भूत-पिचाश हुए शामिल
शिवालयों से देर शाम बाबा भोलेनाथ की भव्य और आकर्षक बरात निकाली गयी. बरात में भूत-पिचाश के साथ-साथ कई झाकियां शामिल थीं. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए. लोगों में काफी उत्साह दिखा.