गिरिडीह में मंईयां योजना के पैसे नहीं मिलने से नाराज महिलाओं का हंगामा, भेदभाव का लगाया आरोप

Maiya Samman Yojana: झारखंड के गिरिडीह जिले में मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए तीन-चार महीने से महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिला है. लाभ से वंचित महिलाओं में शुक्रवार को हंगामा किया और भेदभाव का आरोप लगाया.

By Guru Swarup Mishra | January 10, 2025 10:12 PM
feature

Maiya Samman Yojana: जमुआ (गिरिडीह)-जमुआ प्रखंड की कई महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है. इससे उनमें काफी आक्रोश है. जनवरी माह में 2500 रुपये महिलाओं के खाते में आने लगे तो वंचित महिलाएं घर का काम छोड़कर ब्लॉक का चक्कर लगाने लगीं. इस दौरान शुक्रवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में सैकड़ों महिलाएं हाथ में आधार कार्ड, पासबुक और मंईयां योजना की ऑनलाइन कॉपी लेकर खड़ी थीं. इस दौरान महिलाओं ने हंगामा भी किया. उन्होंने कर्मियों पर भेदभाव का आरोप लगाया.

क्या कहती हैं महिलाएं


‘बाबू हम 30 किलोमीटर दूर से आए हैं. घर में बच्चों को छोड़कर यहां आए हैं.’ ब्लॉक से मंईयां योजना की राशि मेरे खाते में आज तक क्यों नहीं गयी? यह बात कोई अधिकारी बताने को तैयार नही हैं.
-रीना देवी, बघेयडीह
कई महिलाओं को अभी तक एक भी रुपया नहीं मिला है, जबकि एक ही परिवार के दो-तीन महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है. चार माह से वे ब्लॉक और पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं.
-बेबी देवी, बघेयडीह.
कई बार प्रखंड कार्यालय आकर पता कर चुकी हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. ब्लॉक में दलाल किस्म के लोग खड़े रहते हैं. एक हजार रुपये देने पर लाभ मिलने की बात कही जाती है.
-बसंती देवी, बीजोडीह.
यह मंईयां योजना नहीं जिया लेनेवाली योजना है. चार माह से दौड़ रही हूं. कभी कहा जाता है कि लिंक नहीं है, तो कभी कहता है कि बैंक से आपका खाता आधार से नहीं जुड़ा है. क्या करुं समझ में नहीं आता.
-अफसाना खातून, अदुवाडीह

महिलाओं की शिकायत मिली है : बीडीओ


जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि महिलाओं से शिकायत मिली है. सर्वर डाउन रहने के कारण उनके आवेदन को चेक नहीं किया जा सका है. चेक करने के बाद ही मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने के कारणों का पता चल सकेगा.

महिलाओं को आपस में बांट रही सरकार : विधायक


विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि यह सरकार सिर्फ वोट लेने के नाम पर महिलाओं को दो भागों में बांट रही है. पूरे प्रदेश में झामुमो नेताओं का एक षड्यंत्र चल रहा है. इसमें चिह्नित कर महिलाओं को खाते में मंईयां योजना की राशि भेजी जा रही है. यह सरकार महिला विरोधी सरकार है. इनके बोलने का अंदाज अलग है, तो कार्य करने का अलग.

गिरिडीह प्रखंड की महिलाएं भी रोज आती हैं प्रखंड कार्यालय


मंईयां सम्मान योजना की राशि प्राप्त करने के लिए गिरिडीह सदर प्रखंड क्षेत्र की महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है. प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के झलकडीहा गांव की हीरामणि बास्के, दुलार मुर्मू, राजमणि टुडू, अनीता हांसदा आदि ने बताया कि योजना का फार्म उन्होंने लगभग पांच माह पूर्व ही भरा था और रसीद भी प्राप्त कर ली थी, लेकिन अभी तक एक बार भी इस योजना की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. वह लगातार प्रखंड कार्यालय आ रही हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं. सिर्फ पैसा आ जाने का आश्वासन ही देते हैं. इधर, बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि लिंक में गड़बड़ी के कारण महिलाओं के खाते में राशि नहीं जा रही है. कहा कि जल्द ही उनके खाते में पैसा डाल दिया जायेगा. इसमें किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होगा और सभी के खाते में राशि एक समान भेजी जायेगी.

सरिया के पीपराटांड़ की महिलाएं योजना से वंचित


सरिया प्रखंड क्षेत्र के पीपराटांड़ की लगभग 20 महिलाएं शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत उनमें से कुछ महिलाओं का शुरू में एक-दो किश्त में राशि आयी, तो किसी अभी तक राशि नहीं मिला है. यदि सरकार देती है, तो हम सभी महिलाओं को दे. कुछ को वंचित करना कहीं से भी जायज नहीं है. सभी महिलाएं गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के संबंध रखती हैं. बीडीओ-सीओ समेत अन्य अधिकारी महिलाओं से बैठक में व्यस्त रहने के कारण नहीं मिल पाये. वहीं, प्रखंड कर्मियों ने महिलाओं को बताया कि अभी सरवर डाउन है. इसलिए पता नहीं चल रहा है कि किस कारण से रुका हुआ है. सरवर ठीक होने पर देखकर जानकारी देने की बात कही. इस संबंध में भाजपा नेता फागू पंडित ने कहा कि अधिकारी अविलंब गड़बड़ी ठीक कर वंचित महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि दें, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

क्या कहते हैं बीडीओ


बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ एक बैठक में व्यस्त रहने के कारण यह पता नहीं चला कि महिलाएं आयीं थीं. हालांकि, यदि मंईयां सम्मान राशि नहीं आ रही है, तो कुछ ना कुछ त्रुटि होगा. अभी इसका सरवर डाउन है. इसलिए कंफर्म नहीं बता सकते हैं कि किस कारण से राशि नहीं मिल रही है. सरवर आने के बाद यदि महिलाएं आयेंगी तो जांचकर उन्हें जानकारी दी जायेगी.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रांची के इस सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया शिलान्यास

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version