Giridih News: फिलिस्तीन एकजुटता दिवस पर माले ने किया मार्च

Giridih News: कोडरमा सांसद के घर का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय

By MANOJ KUMAR | June 18, 2025 12:53 AM
an image

Giridih News: वामपंथी दलों के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार को फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के अवसर पर पपरवाटांड़ भाकपा माले पार्टी कार्यालय से रैली निकाल कर मार्च किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूरन महतो, जिला सचिव अशोक पासवान व नगर कमेटी सचिव राजेश सिन्हा कर रहे थे. एकजुटता दिवस पर आयोजित प्रदर्शन के पूर्व पार्टी कार्यालय में किसान नेता पूरन महतो की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह, बेंगाबाद, गांडेय, डुमरी, पीरटांड़ और नगर कमेटी के सचिव ने बारी-बारी से सांगठनिक गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट रखी. इस दौरान कई निर्णय लिये गये, इसमें मुख्य रुप से दक्षिण अफ्रीका के नाइजर में अपह्रत गिरिडीह के पांच मजदूरों के सकुशल रिहाई के लिए आगामी 22 जून को एपवा के नेतृत्व में कोडरमा सांसद के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को एकजुट करने का निर्णय लिया गया. बैठक को जिला कमेटी सदस्य राजेश सिन्हा, महताब अली मिर्जा, कन्हैया पांडेय ने भी संबोधित किया. संचालन शंकर पांडेय कर रहे थे. प्रदर्शन में मसूदन कोल्ह, रामलाल मूर्म, दारा प्रसाद सिंह, किशोर राय, लखन कोल्ह, राजकुमार राय, तबारक खान, एकराम अंसारी, सलामत अंसारी, रंजीत मुर्मू, अश्वा खातुन, दिलीप राय, नागेश्वर महतो, अजीत राय आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version