ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दशक से पीडब्ल्यूडी सड़क पर सियाटांड़ में साप्ताहिक हाट लगायी जा रही है. इससे यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, खरीदारी करने वाले भी किठनाई महसूस करते हैं. सियाटांड़ बाजार में अलग से सब्जी मंडी की व्यवस्था नहीं है. यहां सियाटांड़ के अलावा बिहार की सीमा पर बसने वाले गांव सोने, बरदघटी, बालजोरी, सरौन, पांडेडीह कस्जोर समेत अन्य गांव के लोग पहुंचते हैं. बिहार से भी लोग सब्जी बेचने व खरीदने आते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें