Giridih News :तिसरी में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
Giridih News :थाना क्षेत्र के तिसरी मुख्यालय स्थित तिसरी गांवा पथ पर चौक से आधा किलोमीटर दूर दीपक बरनवाल, पिता विजय बरनवाल की 20 वर्षीय पत्नी सविता कुमारी की बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के मायकेवालों ने सविता कुमारी (अब मृतका) के पति दीपक बरनवाल, ससुर विजय मोदी, सास सविता देवी और देवर पंकज मोदी पर सविता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
By PRADEEP KUMAR | June 25, 2025 11:29 PM
थाना क्षेत्र के तिसरी मुख्यालय स्थित तिसरी गांवा पथ पर चौक से आधा किलोमीटर दूर दीपक बरनवाल, पिता विजय बरनवाल की 20 वर्षीय पत्नी सविता कुमारी की बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के मायकेवालों ने सविता कुमारी (अब मृतका) के पति दीपक बरनवाल, ससुर विजय मोदी, सास सविता देवी और देवर पंकज मोदी पर सविता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि सविता आत्महत्या की भी चर्चा हो रही है. उसकी मौत एक पहेली बनी हुई है. फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. सूत्रों के अनुसार सविता कुमारी का पति दीपक बरनवाल (24) डिलीवरी ब्यॉय का काम करता है.
बुधवार को होनी थी पंचायत
इधर कुछ दिनों से उसकी पत्नी को उसके चरित्र पर शक होने से दोनों में छोटा मोटा विवाद चल रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों के बीच विवाद सुलझाने के लिए पंचायत भी होनी थी. इसके लिए सविता के मायकेवालों को भी बुलाया गया था, लेकिन इसी दौरान बुधवार की सुबह ही सविता तिसरी स्थित अपने घर से कहीं चली गयी, उसका पति खड़गडीहा से पकड़कर वापस घर ले आया. इसके बाद दीपक घर से बाहर निकला और फिर जब वापस घर आया तो देखा घर के अंदर सविता जमीन पर पड़ी हुई है. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दीपक अपनी पत्नी के शव को घर लेकर आया, जहां लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों की एक साल की बेटी भी है. दीपक की शादी वर्ष 2023 में बांका के अमरपुर गांव में हुई थी. वहीं जितने लोग उतनी ही बातें चर्चा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .