डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल में करगिल विजय दिवस मना. शिक्षक-शिक्षिकाओं व एनसीसी कैडेट ने विद्यालय में स्थित करगिल शहीद स्मारक पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को आंखों से याद किया. वक्ताओं ने कहा कि करगिल विजय दिवस इस बात का परिचायक है कि किस प्रकार भारतीय सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों व दुर्गम पहाड़ियों पर भी देश के सम्मान की रक्षा की. असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए सैनिकों ने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया. दुश्मनों को इंच जमीन नहीं लेने दी. एनसीसी कैडेट ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया. समूह नृत्य कैडेट अनुभूति एंड ग्रुप व समूह गान कैडेट नसीबा एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण कैडेट सुधांशु चौधरी ने व धन्यवाद ज्ञापन एएनओ सुभाष तिवारी ने दिया. विद्यालय अंतरराष्ट्रीय मैंग्रोव संरक्षण दिवस भी मनाया. विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी ने कहा कि यदि हम अपने मैंग्रोव की रक्षा नहीं करेंगे, तो कई जलीय जीव और धरती का जलस्तर अत्यंत दयनीय हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें