बंगाली बालिका मध्य विद्यालय में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने शनिवार को डेंटल चेकअप कैंप लगाया. जांच दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति राजगढ़िया ने की. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता प्रेरणा ने भी का स्वागत किया. दंत जांच के बाद बच्चियों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गयी. साथ ही डेंटल क्लीनिंग से संबंधित जागरूकता दी गयी. एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों व आमलोगों के बीच पौधा वितरण किया. दिया गया. डॉ अदिति राजगड़िया ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल पांच की उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, शाखाध्यक्ष सोनू चौधरी, सचिव बरखा बालेशिया ने योगदान दिया. इसके क्लब की सदस्यों ने बाद बड़ा चौक हनुमान मंदिर के समीप पौधरोपण किया.
संबंधित खबर
और खबरें