गिरिडीह. आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में एक अहम शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव ने की. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार, मुकेश पंडित, प्रीनन कुमार, एएसआई चंदन तिवारी समेत शांति समिति के सदस्य मौजदू रहे. एसडीपीओ ने कहा कि मोहर्रम को आपसी भाइचारे शांति और संयम के साथ मनाया जाना चाहिए. प्रशासन अलर्ट है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जुलूस के लिए पहले से तय रूट को ही मान्यता मिलेगी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा सामूहिक सहयोग से ही किसी पर्व को सफल किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें