गावां से माइका लेकर गिरिडीह जा रही पिकअप वैन जमुआ और बेंगाबाद वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के सुरजूगादी गांव के पास जब्त कर लिया. मौका देखकर चालक फरार हो गया. प्रभारी फाॅरेस्टर रोहित कुमार पंडित ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी कि गावां से अवैध तरीके से माइका का उत्खनन कर पिकअप वैन से उसे गिरिडीह की एक फैक्ट्री में खपाने ले जाया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद टीम हरकत में आयी. जमुआ वन प्रक्षेत्र के वनकर्मी से भी संपर्क किया गया. दोनों टीम उक्त वाहन को पकड़ने में जुट गयी. रात भर वाहन का पता नहीं चल पाया. अलसुबह पिकअप वैन नवडीहा के रास्ते बेंगाबाद की ओर आ रही थी. टीम ने उसका पीछा शुरू किया. पिकअप का चालक सुरजूगादी के पास वाहन छोड़ फरार हो गया. वनकर्मी वैन को कब्जे में करते हुए बेंगाबाद के रेंज कार्यालय ले आये. बताया कि केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें