चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के तिलोरायडीह (बेलाटांड़ अस्पताल) के समीप हुई सड़क दुर्घटना में देवरी थाना क्षेत्र के आरागारो निवासी लखन टुडू (50 वर्ष) की मौत हो गयी. रविवार की शाम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर लखन गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहोशी के हालत में उसे सीएचसी देवरी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिजन पहुंचे. लखन की पत्नी पानो मरांडी ने बताया की उनके पति मजदूरी करते थे. रविवार की सुबह वह बेलाटांड़ जाने की बात कहकर घर से निकले थे. देर शाम में दुर्घटना की सूचना मिली.
संबंधित खबर
और खबरें