Bokaro News: दामोदर नदी के पास बन रहे बालू स्टॉक का विरोध पर पहुंचे खनन निरीक्षक व थाना प्रभारी
Bokaro News: राज्य सरकार द्वारा बालू उठाव को लेकर पेटरवार प्रखंड के चांपी, खेतको व चलकरी घाट का नीलामी की गयी है. इसके संवेदक जेएसएमडीसी ने बालू उठाव की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की और शिव मंदिर के समीप दामोदर नदी के पास नहाने वाले घाट पर स्टॉक बनाने का काम शुरू किया, तो खेतको के लोगों ने विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया था. इसकी सूचना जेएसएमडीसी ने अनुमंडल व जिला प्रशासन को दी.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 20, 2025 11:32 PM
शनिवार को खनन निरीक्षक सीताराम टुडू व पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. निर्देश दिया की सरकार द्वारा जो जमीन आवंटित की गयी है, उसपर स्टॉक बनायें लेकिन किसी भी तरह की किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
दूसरी जगहों पर भी स्टॉक बनाने की करें पहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .