Giridih News :मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मजदूरों के परिजनों को बंधाया हिम्मत

Giridih News :पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का आतंकियों ने 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी दोंदलो गांव पहुंची. अगवा हुए दोंदलों के चार मजदूर और मुंडरो के एक मजदूर के परिजनों का दोंदलो स्थित पंचायत सचिवालय में हालचाल लिया.

By PRADEEP KUMAR | June 21, 2025 11:41 PM
feature

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का आतंकियों ने 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी दोंदलो गांव पहुंची. अगवा हुए दोंदलों के चार मजदूर और मुंडरो के एक मजदूर के परिजनों का दोंदलो स्थित पंचायत सचिवालय में हाल चाल लिया. इसके साथ ही मजदूरों के परिजनों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनको सुरक्षित वापस लाया जायेगा. इस दौरान स्थानीय प्रखंड प्रशासन से हर संभव परिजनों को सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया. करीब दो घंटे तक मंत्री अन्नपूर्णा देवी सभी मजदूरों के परिजन, बच्चों से भी बातचीत की. मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है और मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जो जल्द ही अच्छा सुनने को मिलेगा. साथ ही विदेश मंत्रालय से मुलाकात कर विषय वस्तु से पुनः अवगत करवाकर सभी प्रवासी श्रमिकों को सकुशल वतन वापसी पर बातचीत की जायेगी.

काफी चिंतित व डरे हुए हैं अपहृत मजदूरों को परिजन

बातचीत में परिजनों ने बताया कि वे बेहद चिंतित हैं और घर में सभी एक अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. इसे लेकर सरकार से जल्द कोई सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने भी कहा कि मजदूरों के रिहाई की दिशा में हमलोग काफी गंभीर हैं. हर दिन वहां की सरकार से भारत सरकार भी संपर्क साधे हुए हैं. इसमें जो भी विडंबना हैं. उसे दूर कर उनकी सकुशल वापसी होगी. बता दें कि नाइजर में दोंदलो के चंद्रिका महतो, संजय महतो, राजू महतो, फलजीत महतो और मुंडरो के उत्तम महतो का काम करने के दौरान आतंकी द्वारा अगवा कर लिया है जिसकी रिहाई नही होने से परिजनों की चिंता लगातार बढ़ रही है. मौके पर प्रमुख आशा राज, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, जिप सदस्य दुर्गेश साहू, जिप सदस्य रीता प्रसाद, मुखिया तुलसी महतो, राजू सिंह, गोल्डन जायसवाल, सोनू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version