मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में पहुंची विधायक कल्पना सोरेन, सेविकाओं के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को प्रखंड की अलग-अलग पंचायतों में जा कर हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्थिति को जाना.

By Kunal Kishore | August 7, 2024 8:44 PM
an image

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार को गांडेय प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आयोजित शिविर में पहुंची. उन्होंने प्रखंड की पंडरी, ताराटांड़, कुंडलवादह, बांकीकला, पर्वतपुर, बदगुंदा, अहिल्यापुर, डोकीडीह, बुधुडीह व दासडीह पंचायत में शिविर का जायजा लिया. उन्होंने महिलाओं को शिविर में योजना का आवेदन जमाकर ऑनलाइन कराने की बात कही.

तकनीकि समस्याओं का जल्द होगा निवार्ण : कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने योजना में आवेदन जमा करने को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओं के बारे में बोला कि तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन ऑनलाइन करने में परेशानी हो रही है, लेकिन तकनीकी समस्याओं को दुरुस्त किया जा रहा है. बहुत जल्द इस समस्या का हल होगा. कल्पना ने कहा कि महिलाओं से ऑफलाइन भी आवेदन लेना है और आवेदन पत्र लेने के बाद महिलाओं को प्राप्ति रशीद भी देनी है.

सेविकाओं को बताया ग्रांउड लेवल सैनिक

कल्पना ने आंगनबाड़ी सेविकिओं के कार्यों की सराहना की. कहा कि सेविका वास्तव में ग्राउंड लेवल की सैनिक हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सेविकाओं का कार्य सराहनीय रहा है. उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए नि:शुल्क आवेदन पत्र वितरण किया गया है. महिलाओं को किसी भी व्यक्ति को आवेदन पत्र, इसके भरने अथवा जमा करने में कोई शुल्क नहीं देना है. उन्होंने महिलाओं को बिचौलियों से दूर रहने की बात कही.

महिलाओं ने आम के पत्तों से माला पहनाकर किया स्वागत

इसके पूर्व पंचायत सचिवालय में महिलाओं ने गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का पारंपरिक तरीके से आम की पत्तियों से निर्मित टोपी व माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, जिप सदस्य हेंगामुनी मुर्मू, बबली मरांडी, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया यशोदा देवी, पंचम देवी, प्रमिला देवी, खुर्शीदा बीबी, नवीन वर्मा, अमृतलाल पाठक, मो अकबर, केशर मुर्मू, मो कादिर, राजकुमार तुरी, मो मकसूद, पिंटू हाजरा, मो जब्बार, जितेंद्र मंडल, मकबूल अंसारी, मो आलम, मो अल्लादीन, मो कुतुबुद्दीन, लखन प्रसाद वर्मा, उपेंद्र वर्मा, मोहन हाजरा आदि मौजूद थे.

Also Read : कल्पना सोरेन ने 14.32 करोड़ की पांच योजनाओं का किया शिलान्यास

नुक्कड़ नाटक से दी जा रही मंईयां सम्मान योजना की जानकारी

सूचना व जनसंपर्क विभाग के तहत कला संगम के कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मंईयां योजना की जानकारी दे रहे हैं. राजधनवार के पचरूखी और लालबाजार पंचायत के विशनपुर में योजना के लिए जनजागरण चलाया गया. कला संगम के कलाकार रविश आनंद, इंद्रजीत मिश्रा, सृष्टि गिरि, अनुष्का कुमारी, संस्कृति आनंद, पुरुषोत्तम, कृष, सचिन, सिद्धि आनंद ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ हर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा. इसके लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति की जरूरत होगी. कैंप या पंचायत सचिवालय में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया भी बतायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version