Giridih News :बेंगाबाद में मोबाइल मेडिकल यूनिट फेल, मवेशियों के मरने से पशुपालक परेशान

Giridih News :बेंगाबाद में मवेशियों के इलाज के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. फोन करने के बाद भी मोबाइल मेडिकल यूनिट का वैन ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहा है. इधर, पशुओं के मरने से पशुपालक परेशान हैं.

By PRADEEP KUMAR | July 30, 2025 11:26 PM
an image

बेंगाबाद में मवेशियों के इलाज के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. फोन करने के बाद भी मोबाइल मेडिकल यूनिट का वैन ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहा है. कागजी खानापूर्ति कर वैन का संचालन दिखाकर सरकारी राशि की लूट हो रही है. इधर, वैन के लाभ से वंचित क्षेत्र में मवेशियों के मरने की गति तेज पकड़ रही है. मवेशियों के मरने से पशुपालकों में इस व्यवस्था के प्रति रोष बढ़ने लगा है.

पशुपालकों को हो रहा भारी नुकसान

किसानों का कहना है कि जानकारी दिये बिना वैन आकर चला जाता है और ग्रामीण इसके लाभ से वंचित रहते हैं. वैन संचालन के नाम खानापूर्ति की जा रही है. पशुधन के मरने से पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन पर बीडीओ को निगरानी रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर मवेशियों का इलाज व टीकाकरण कराने की मांग की है. पशुपालकों का कहना है कि पहले मवेशियों के शरीर में इंफेक्शन होता है जो गुठली का रूप ले लेती है. पशुओं के शरीर में गुठली होने के बाद बुखार आ जाता है. वहीं बाद में पशुओं के जीभ में फोड़ा हो जाता है जिससे खाना पीना बंद कर देता है. बताया खाना पीना बंद करने के बाद पशुओं के मुंह से झाग निकलने लगता है और देखते देखते उसकी मौत हो जाती है.

केस स्टडी-एक

बदवारा पंचायत के पिपरीटांड़ गांव के किसान चंदर यादव के दो मवेशियों के शरीर में चकता होने के बाद मुंह में फोड़ा हो गया और दो दिन में दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों पशुओं के मरने से किसान ने 40 हजार की पशुधन के नुकसान की बात कही है.

केस स्टडी-दो

केस स्टडी-तीन

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

झामुमो के प्रखंड सचिव खुर्शीद अनवर हादी का कहना है कि मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालन के लिए प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी रोस्टर तैयार कर उसे सार्वजनिक करें. साथ ही उसके संचालन की नियमित निगरानी करें. कहा : बरसात के मौसम में मवेशियों में बीमारी बढ़ जाती है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ पशुपालकों को मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि उनकी बीमारी और मौत पर काबू पाया जा सके.

टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें पशुपालक : पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version