देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो गांव में एक 55 वर्षीया महिला को डायन कहते हुए कुथ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर कर दिया. पीड़िता के खेत में लगी मकई की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया. इस संबंध में पीड़िता ने देवरी थाना में शिकायत की है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 23 जुलाई की सुबह सात बजे वह अपने घर में थी. उसी समय विरोधी पक्ष द्वारा ट्रैक्टर से उसके खेत में लगी मकई फसल को रौंद दिया गया. इसका विरोध करने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन-भूत कहकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीड़िता का पुत्र बचाव करने गया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसे भी जख्मी कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें