Giridih News :तीन दिवसीय बहुभाषी नाटक, नृत्य व संगीत कार्यक्रम का समापन

Giridih News :रंग संस्था व गिरिडीह कॉलेज द्वारा आयोजित राजन मेमोरियल महोत्सव 2025 में तीन दिवसीय बहुभाषी नाटक, नृत्य व संगीत कार्यक्रम का समापन मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज के परीक्षा हॉल में संपन्न हुआ.

By PRADEEP KUMAR | June 4, 2025 10:50 PM
an image

रंग संस्था व गिरिडीह कॉलेज द्वारा आयोजित राजन मेमोरियल महोत्सव 2025 में तीन दिवसीय बहुभाषी नाटक, नृत्य व संगीत कार्यक्रम का समापन मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज के परीक्षा हॉल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व संस्था के दिवंगत कार्यकर्ता राजन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी. तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्य से आये प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कला संस्कृति के क्षेत्र में गिरिडीह के युवाओं द्वारा इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने के लिए नाटक एक सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग, गिरिडीह कॉलेज अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एमएन सिंह, साउंड यूनियन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, राज टेलीकॉम के रवि रंजन, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, यामाहा शोरूम से निशित शंघाई व स्पर्श शंघाई, मर्सी हॉस्पिटल से वेदांश शाहाबादी, विशाल शाहाबादी, अरविंद कुमार, मुखिया मेहताब मिर्जा, राकेश सिंह, निशांत गुप्ता, पियूष कुमार, देवेंद्र सिंह, ज्योति कुमारी, राजेश कुमार, तरनजीत खालसा आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के आयोजन में इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को आयोजित करने में द रंग के सभी कार्यकर्ता पुरुषोत्तम कुमार, श्रुति सिन्हा, बलराम कुमार वर्मा, विवेक कुमार तांती, सृष्टि गिरि, सचिन कुमार दास, सिया कुमारी, दिनकर कुमार, सुमित, कृष चौरसिया, दीपेश, रिया कुमारी, जीवन, आनंद, ओम, सिमरन, सादगी, अजीत कुमार, डॉ सुमन,अवनीत मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, टफकान टीएमटी, रामजी साउंड, राज टेलीकॉम, यामाहा शिवशक्ति मोटर, निर्माण पाइप, मनीष नर्सिंग होम, मर्सी हॉस्पिटल, स्कॉलर बीएड कॉलेज, जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, डॉ शैलेंद्र चौधरी, प्रदीप इलेक्ट्रिक, मोंगिया टीएमटी, राजेंद्र बगड़िया, डॉ. मधुश्री सान्याल, आरती कुमारी, सपना ब्यूटी पार्लर अदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version