झारखंड में भाकपा माओवादी को बड़ा झटका, नक्सली दंपती हथियार के साथ अरेस्ट

Naxal News: गिरिडीह की पीरटांड़ पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्टल समेत चार कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार नक्सली पति-पत्नी हैं. ये प्रयाग मांझी दस्ते के सक्रिय सदस्य थे.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 7:00 PM
an image

Naxal News: पीरटांड़ (गिरिडीह)-गिरिडीह पुलिस ने रामदयाल महतो के आत्मसमर्पण के बाद मंगलवार को एक साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर भाकपा माओवादी संगठन को बड़ा झटका दिया है. पकड़े गए दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं. तालेश्वर जमुआ और मालती काफी दिनों से सक्रिय थे और भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े थे. वे प्रयाग मांझी के दस्ते के सक्रिय सदस्य रहे हैं. यह जानकारी मधुबन थाना में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने दी. मौके पर जिले के आला अधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे.

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई


एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि टेसाफूली इलाके में माओवादी संगठन का दस्ता घूम रहा है. इसी सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर माओवादी संगठन के सदस्य तालेश्वर हांसदा उर्फ सेरमा और मालती मुर्मू उर्फ गुड्डी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान तालेश्वर के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस तथा तालेश्वर के जैकेट से 9 एमएम की दो गोलियां बरामद की गयीं. दोनों गिरफ्तार नक्सलियों को मंगलवार को ही जेल भेज दिया गया.

तालेश्वर जमुआ और मालती मधुबन की


एएसपी ने बताया कि तालेश्वर जमुआ थाना क्षेत्र के गनियाडीह का निवासी है, जबकि मालती मुर्मू उर्फ गुड्डी मधुबन के टेसाफुल्ली की रहने वाली है. वह फिलहाल रणविजय के साथ रहती थी. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि वे प्रयाग मांझी दस्ते के सदस्य हैं और उसके लिए काम करते थे. इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में एएसपी सुरजीत कुमार के अलावा सीआरपीएफ के दलजीत सिंह भाटी, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, सीआरपीएफ के मनोज यादव, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार आदि सक्रिय रहे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, आतंक मचा रहे नक्सली अभय को मार डाला, दो भेजे गए जेल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version