Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :एनसीसी छात्राओं ने कैंप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Giridih News :एनसीसी छात्राओं ने कैंप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
Giridih News :एनसीसी छात्राओं ने कैंप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की 21 कैडेट सीटीओ पूनम प्रभा मुंडू के नेतृत्व में 22 झारखंड बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में भाग लिया. कैंप एक से 10 मई तक हजारीबाग के सिलवार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ. इसमें राज्य के विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया. कैंप में कैडेट को अनुशासन, शारीरिक व मानसिक बल, अग्निशमन, स्वास्थ्य व स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. छात्राओं ने ना केवल प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी दिखाई, बल्कि नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की भावना का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में आकृति साव व तमन्ना परवीन ने एक पैर की दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया. राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कोमल शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. शिविर के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. विजेताओं को मेडल व सम्मानपत्र दिया गया. इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने छात्राओं को बधाई दी. कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारी छात्राएं ना केवल शैक्षणिक, बल्कि अनुशासन व देश सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version