इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप में नेपाल की टीम बनी चैंपियन
पश्चिम बंगाल की टीम द्वितीय व झारखंड की टीम को तृतीय स्थान
By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:11 PM
गिरिडीह.
गिरिडीह नगर भवन में रविवार को इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, अमरजीत सिंह सलूजा, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू, रोटरी के सचिव रवि चूड़ीवाला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत और नेपाल देश के नेशनल एंथम को प्रस्तुत कर किया गया. कपूर सिंह मॉडल मार्शल आर्ट अकादमी के डायरेक्टर सेंसर उज्ज्वल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता टेक्निकल रेफरी शाहबाज हुसैन के देख-रेख में करवाया गया गया. इस प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल और दिल्ली की टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में ओवरऑल नेपाल की टीम प्रथम, पश्चिम बंगाल द्वितीय और झारखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता को संपन्न कराने में आयोजन समिति के हिमांशु शेखर, निरंजन सिंह, बजरंगी चौधरी, रोहित कुमार, नैतिक सिंह, उत्तम कुमार सिंह आदि ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .