Giridih News: 2596 क्विंटल अनाज के गबन की पुष्टि होने के 20 माह बाद भी कार्यवाई नहीं

Giridih News: बिरनी प्रखंड के अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को मिलनेवाले पोषाहार के घोटाले की जांच में 2596 क्विंटल अनाज के गबन की पुष्टि होने के 20 माह बीत बाद भी उपायुक्त द्वारा कार्यवाई नहीं किये जाने से बिरनी के लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है.

By MAYANK TIWARI | April 29, 2025 11:39 PM
an image

2696 क्विंटल आनाज के गबन की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने को लेकर सता पक्ष से लेकर विपक्ष के लोगों ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है. साथ ही दोषी कर्मियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाई करने की मांग की है. बता दें कि बीते अक्टूबर 23 को बिरनी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को मिलनेवाले 260 मीट्रिक टन चावल गबन होने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद आजसू कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था. मामले की जांच उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर करायी गयी थी.

आज तक नहीं दर्ज की गयी प्राथमिकी

जांच में 2596 कि्वंटल चावल के गबन होने की पुष्टि जांच अधिकारियों द्वारा उजागर की गयी. जांच उजागर होने के बाद अब तक न तो दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और न ही गबन अनाज की रिकवरी की गयी है. कार्यवाई की जगह पर दोषी प्रभारी एजीएम सह जनसेवक देवचंद्र मंडल व बाल विकास परियोजना के लेखापाल राजकुमार पासवान को दूसरी जगह तबादला कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

सांसद ने सात दिनों के अंदर कार्रवाई करने की उठायी मांग

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को अपने पत्रांक के तहत सात दिनों के अंदर कठोर कार्यवाई करने व कार्यवाई की प्रति उन्हें देने की मांग की है. सांसद श्री चौधरी ने संयुक्त बिहार के दौरान हुए चारा घोटाले से भी बढ़कर नौनिहालों का पोषाहार घोटाला बताया है, बावजूद कोई कार्यवाई नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

डीएसओ बोले- अभी रिकवरी के लिए पत्र निकाला जा रहा

जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने बताया कि इस मामले में चावल की राशि रिकवरी के लिए पत्र निकाला जा रहा है. जल्द ही राशि की रिकवरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version