फाब्ला की बैठक बुधवार को महुआर पंचायत के दूधिटांड़-कोल्हरिया में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक माह का ही अनाज मिला है. इस पर पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा गरीबों को तीन माह का अनाज देने का सरकार का वादा खोखला साबित हुआ. यह गरीबों के साथ धोखा और सरकार की विफलता है. कहा कि पूरे बेंगाबाद प्रखंड में जून और जुलाई माह अग्रिम राशन भेज दिया गया, लेकिन कई कार्डधारकों ने बताया कि उन्हें सिर्फ जून माह का ही राशन मिला है. इससे पता चलता है कि जुलाई माह का राशन गबन कर लिया गया है. वहीं, एक माह का राशन घोषणा के बावजूद सरकार प्रखंड के डीलरों को नहीं भेज पायी है. कहा मोदी सरकार लगातार गरीबों का अधिकार छीनने में लगी है. मजदूरों के खिलाफ लेबर चार कोड लागू किया जाना, केंद्र सरकार की किसान-मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. कहा झारखंड सरकार से लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं, जो अब टूट चुकी है. क्योंकि, इस सरकार का रवैया भी गरीबों के प्रति ठीक नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें