Giridih News :गरीबों को तीन माह का राशन नहीं मिलना सरकार की विफलता : फाब्ला

Giridih News :फाब्ला की बैठक बुधवार को महुआर पंचायत के दूधिटांड़-कोल्हरिया में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक माह का ही अनाज मिला है. इस पर पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा गरीबों को तीन माह का अनाज देने का सरकार का वादा खोखला साबित हुआ. यह गरीबों के साथ धोखा और सरकार की विफलता है.

By PRADEEP KUMAR | July 2, 2025 9:58 PM
an image

फाब्ला की बैठक बुधवार को महुआर पंचायत के दूधिटांड़-कोल्हरिया में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक माह का ही अनाज मिला है. इस पर पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा गरीबों को तीन माह का अनाज देने का सरकार का वादा खोखला साबित हुआ. यह गरीबों के साथ धोखा और सरकार की विफलता है. कहा कि पूरे बेंगाबाद प्रखंड में जून और जुलाई माह अग्रिम राशन भेज दिया गया, लेकिन कई कार्डधारकों ने बताया कि उन्हें सिर्फ जून माह का ही राशन मिला है. इससे पता चलता है कि जुलाई माह का राशन गबन कर लिया गया है. वहीं, एक माह का राशन घोषणा के बावजूद सरकार प्रखंड के डीलरों को नहीं भेज पायी है. कहा मोदी सरकार लगातार गरीबों का अधिकार छीनने में लगी है. मजदूरों के खिलाफ लेबर चार कोड लागू किया जाना, केंद्र सरकार की किसान-मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. कहा झारखंड सरकार से लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं, जो अब टूट चुकी है. क्योंकि, इस सरकार का रवैया भी गरीबों के प्रति ठीक नहीं है.

हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

श्री यादव ने लोगों से नौ जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर शंभु तुरी, झरी कोल, बलराम कोल, झुन्नू कोल, जगदीश कोल, गणेश कोल, मिट्ठू कोल, डलिया देवी, अनीता देवी, सोमरी देवी, बुधनी देवी, चंपा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version