Giridih News: राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे बनाये जा रहे मकानों को लेकर नोटिस
Giridih News: सीओ गिरजानन्द किस्कू ने बताया कि जिन जमीनों को देखा गया, उसमें अधिकांश जमीन गैरमजरूआ खास है. बताया गया कि नोटिस जारी कर जांच की जा रही है कि इन जमीन का उपयोगकर्ताओं के पास क्या कागजात है.
By MAYANK TIWARI | May 9, 2025 11:34 PM
पीरटांड़ सीओ गिरिजानंद किस्कू ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर बनाये जा रहे मकानों के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश सीओ ने अंचल निरीक्षक दशरथ हेंब्रम व हल्का कर्मचारी विजन हेमब्रम को दिया है. शुक्रवार को 15 लोगों के खिलाफ नोटिस बनाया गया.
नारायणपुर मोड़ से कुम्हरलालो मोड़ तक का दौरा किया
बता दें कि गुरुवार दोपहर में सीओ अपने कनीय अधिकारियों के साथ कुम्हरलालो पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नारायणपुर मोड़ से कुम्हरलालो मोड़ तक का दौरा किया. देखा गया कि सड़क के दोनों किनारों में मकान बनाये जा रहे हैं जो सरकारी जमीन प्रतीत होता है. इसे देखते हुए सीओ ने सभी से कागजात की मांग करने को ले नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .