शुक्रवार को बाल संसद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि वैजयंती देवी ने मां सरस्वती, ओम और भारत माता की चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्पित किए. प्रधानाचार्य अर्जुन आर्य की अध्यक्षता में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मंत्रियों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. इसके बाद आतंकवाद के विरुद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे द्वंद के बारे में प्रधानाचार्य अर्जुन आर्य ने बच्चों को बताया. कहा कि भारतीय सैनिकों ने आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दिया है. सच्चे भारतियों को आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में खुलकर समर्थन देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें