जानकारी देते हुए सुंदरगढ़ जिला के हाथीबारी थाना के एएसआई एसएन महतो ने बताया कि कुछ माह पूर्व उक्त थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के खाते से ढाई लाख रु की हेराफेरी की गयी थी. इस मामले को लेकर थाना में कांड सं 90/25 के तहत केस दर्ज किया गया था. जांच-पड़ताल में पता चला कि साइबर अपराध के तहत खाते से राशि उड़ा.यी गयी. इसमें मुख्य भूमिका बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की है. इसके बाद पुलिस की टीम शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंची और पुलिस की मदद से चपुआडीह गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. विदित हो कि इसी मामले में एक माह पूर्व सोनबाद पंचायत के बलगो गांव में छापेमारी करते हुए सुल्तान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. सुल्तान ने पूछताछ में अपने सहयोगी की जानकारी देते हुए बताया था कि उक्त युवक चपुआडीह का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस टीम उक्त युवक की तलाश में जुट गयी. टीम में कांस्टेबल एम साहू, पी विलुंग सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें