Giridih News: जिले में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ये कर्मी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर धरना पर डटे हुए हैं. कर्मियों ने अस्पताल परिसर में ही धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. हड़ताल के कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है. ओपीडी, लैब, वार्ड से लेकर इमरजेंसी सेवाओं में कर्मियों की अनुपस्थिति से मरीजों को परेशानी हो रही है. कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों की कमी से उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ा. धरना पर बैठे कर्मियों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय लिये जाने तक हड़ताल जारी रहेगी. कर्मियों की मांगों में लंबित मानदेय का भुगतान, बायोमीट्रिक उपस्थिति में त्रुटियों का समाधान, सेवा की स्थिरता और कार्यस्थल पर सम्मानजनक व्यवहार की गारंटी आदि शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें