Giridih News : मधवाडीह मोड़ से खंडोली को जोड़ने वाली बाइपास सड़क निर्माण में रैयती जमीन का प्रयोग करने का रैयतों ने विरोध किया है. रैयतों के अनुसार उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसे मुआवजा भी नहीं मिला है. बिना मुआवजे उसकी जमीन सड़क में चले जाने पर आपत्ति जताते हुए मुआवजा की मांग की है. विभाग पहले मुआवजा देकर जमीन का इस्तेमाल करें. कहा ऐसा नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. रैयतों ने सीओ को इस संबंध में आवेदन भी सौंपा है. सीओ ने जांच के बाद आवश्यक पहल की बात कही है. मधवाडीह और भंडारीडीह पंचायत के किसान बाबूराम बेसरा, निर्मल बेसरा, पलटन चौड़े, परगना चौड़े, जिबन चौड़े, श्यामल मरांडी, छोटू बेसरा आदि ने बताया कि मधवाडीह मेन रोड से खंडोली डैम तक जाने वाली सड़क में उनकी रैयती जमीन ली गयी है. बिना उनकी सहमति व जानकारी के सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. विभाग रैयतों को मुआवजा दे.
संबंधित खबर
और खबरें