अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर हिंदू विजेता हिंदू शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 14 से 35 वर्ष के हिंदू युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से एक सशक्त हिंदू योद्धा के रूप में तैयार करना है. आयोजकों के अनुसार इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया जा रहा है, जो उन्हें भविष्य में सेना जैसी सेवाओं के लिए भी प्रेरित करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें