सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पौधरोपण सह मेधा सम्मान कार्यक्रम
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने बच्चों को दी है एक नयी दिशा : उपायुक्त
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करना सार्थक हुआ है. इस विद्यालय में छात्रों को सीबीएसई पैटर्न से आधारित शिक्षा दी जा रही है, जो गरीब बच्चों के लिए सपना था. आज इसी का असर है कि यहां की बच्चियां पूरे झारखंड में अपना परचम लहरा रही है और अच्छे अंक लाकर विद्यालय के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रोशन कर रही है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की शिक्षा को और भी दुरुस्त करते हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस को ले कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करने की जरुरत है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी यशवंत बिस्पुते, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ,जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है