गिरिडीह. गिरिडीह सदर अस्पताल व जिले के सभी ब्लॉक ऑफिस में कार्यरत लगभग 700 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं. हड़ताल का नेतृत्व आफताब आलम करेंगे. सदर अस्पताल परिसर में सभी हड़ताल में बैठेंगे. सिविल सर्जन को एक आवेदन देकर कर्मियों ने बताया कि बालाजी डिटेक्टिव फोर्स व शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन कंपनी में आवंटित हो जाने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ है. साथ ही कुछ कर्मियों का बायोमेट्रिक के नाम पर वेतन काट लिया गया है. 22 जून तक भुगतान नहीं होने पर 23 जून से सभी कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. अन्य सात सूत्री मांगों में अप्रैल और मई महीने का बायोमेट्रिक के नाम पर काटे गए मानदेय राशि को पूरा करने, कंपनी की ओर से ईपीएफ और ईएसआई में की जा रही गड़बड़ी की जांच करने एवं बचे हुए कर्मियों का ईपीएफ व ईएसआई कार्ड बनाने, प्रत्येक माह सैलरी स्लिप एवं समय पर वेतन भुगतान करने, वर्ष 2023, 24 और 25 का बोनस भुगतान करने, सभी टेक्निकल डिग्रीधारी को कुशल की श्रेणी में शामिल कर कुशल का वेतन देने, जिन कंप्यूटर ऑपरेटर का डिमोशन किया गया है, उसे पुनः कंप्यूटर ऑपरेटर का पद देने एवं सुपरवाइजर गौरव कुमार से सवाल पूछने पर हटा देने या ट्रांसफर कर देने की धमकी देने पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है. सिविल सर्जन को दिए गए आवेदन की प्रति उप श्रमायुक्त गिरिडीह, बालाजी एवं शिवा कंपनी, एसपी, ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी को भी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें