Giridih News : स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत गिरिडीह जिले में कार्यरत बालाजी और शिवा कंपनी के कर्मियों ने बुधवार को सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा है. स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए चार दिन का अल्टीमेटम दिया. कर्मियों ने कहा कि अगर 22 जून तक कोई ठोस पहल नहीं हुई तो 23 जून से पूरे जिले के सभी आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर उतर जायेंगे. सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जायेंगे. आउटसोर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. कई कर्मचारियों के ईपीएफ खाते तक नहीं खुले हैं और जिनके खुले भी हैं, उनमें राशि का हिसाब नहीं मिल रहा. वहीं कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटाकर डिमोट कर दिया गया है. सदर अस्पताल, चैताडीह अस्पताल और जिले के 13 ब्लॉकों से पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद न कंपनी और न ही स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम उठा रहा है. मौके पर आफताब आलम, नरेंद्र कुमार नीरज, नागेंद्र मिश्रा, तारीक अनवर, प्रदीप मंडल, मिथिलेश कुमार राय, पवन गोस्वामी, वीराज हालदार, प्रतिमा कुमारी सिंह, मीना मोसेमात, रंजीत चौधरी, नीतीश कुमार निराला, औरंगज़ेब अली, दीपक कुमार राय, गुलशन राय, विनीता यादव, मेरी टोप्पो, सुबेदा खातून, नायफिल दहंगा और राहुल कुमार गिरि समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें