Pahalgam Terror Attack: झारोटेफ ने निकाली आक्रौश रैली, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन जिला गिरिडीह के तत्वाधान में शनिवार की संध्या आक्रोश रैली सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

By MAYANK TIWARI | April 27, 2025 12:02 AM
an image

वक्ताओं ने कहा कि इस हृदय विधायक घटना के विरोध में तथा आतंकवाद व उसके सरपरस्तों के प्रति जन आक्रोश प्रकट करते हुए आज झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन एक आक्रोश रैली निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में संगठन के साथी आतंकवादियों व उसके सरपरस्तों का पुतला दहन करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई में अपनी सरकार के साथ समर्थन और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित किया.

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

इस आक्रोश रैली सह श्रद्धांजलि सभा में प्रांतीय महिला सचिव समा प्रवीण, झारखंड ऑफिसर सेंट इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने भारत सरकार से मांग किया कि ऐसे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. जबकि संगठन सचिव इम्तियाज अहमद ने कहा आतंकवाद हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है. इससे निपटना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने आतंकवादियों के इस कायराना हरकत को मानवता पर कलंक बताया और ऐसे समय में पूरा भारत एक है.

मौके पर झारोटेफ के ये लोग रहे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version