तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित वन क्षेत्र में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए पार्क बनने जा रहा है. इसकी सूचना मात्र से ही तिसरी वासियों में हर्ष का माहौल है. रविवार को झारखंड सरकार में प्रतिपक्ष के नेता और स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर वन अधिकारियों से बात की और ग्रामीणों की मांग पर तिसरी प्रखंड मुख्यालय में भव्य पार्क बनवाने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक को अनुसंशा पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि तिसरी में ग्रामीणों के घूमने-फिरने और मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. ऐसे में उनके मनोरंजन के लिए पार्क बनना चाहिए. अब तिसरी में एक पार्क का निर्माण कराया जायेगा, जिससे लोगों को मनोरंजन का साधन उपलब्ध हो सकेगा. श्री मरांडी दो दिनों के दौरे पर बीते शनिवार को ही तिसरी पहुंचे और प्रखंड के थानसिंहडीह में एक शादी समारोह में शामिल हुए. बाद में वे नारोटांड़, सेवाटांड़, लोकाई, चंदौरी आदि क्षेत्रों के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान की बात कही. वहीं रविवार को भी श्री मरांडी कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर सुबह से ही समर्थकों और ग्रामीणों से मुलाक़ात कर प्रखंड के विकास की चर्चा की. मौके पर अशोक उपाध्याय, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, सुनील साव, संजीत राम, ठाकुर साव, प्रदीप साव, मोहन बरनवाल, कुणाल सिंह, राजू यादव, कपिल यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें