Giridih News :मुहर्रम को लेकर पचंबा थाना में शांति समिति की बैठक

Giridih News :मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को पचंबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुई. अध्यक्षता डीएसपी-टू कौसर अली ने की. उन्होंने पर्व के दौरान शांति, सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की.

By PRADEEP KUMAR | June 29, 2025 11:59 PM
feature

मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को पचंबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुई. अध्यक्षता डीएसपी-टू कौसर अली ने की. उन्होंने पर्व के दौरान शांति, सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की. बैठक में पचंबा सर्किल इंस्पेक्टर मंटू कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है. जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकालेगा. किसी भी परिस्थिति में मार्ग परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. थाना प्रभारी ने समस्या या विवाद होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बाद कही. मौके पर मुखिया सबीर अंसारी, पूर्व वार्ड पार्षद सिराज अंसारी, हारुण रशीद, निर्मल वर्मा, मुखिया मेहताब मिर्जा, जिप सदस्य अनवर अंसारी, चांद अंसारी, अजय साहू, मो असलम, मो साकीर, मो कमरूद्दीन, मो जाकीर, पवन कंधवे, सदानंद वर्मा, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version