प्रभात खबर आपके द्वार : बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं माल्डा पंचायत के लोग

Prabhat Khabar Aapke Dwar: गावां प्रखंड स्थित माल्डा में शनिवार को प्रभात खबर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने खुलकर पंचायत में व्याप्त समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए.

By MAYANK TIWARI | April 26, 2025 11:56 PM
an image

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने गांव में व्याप्त समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किये ग्रामीणों ने मुहल्ले की जर्जर सड़क, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, चिकित्सा व्यवस्था का अभाव आदि समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए.

विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

ग्रामीणों का कहना था कि यहां के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यहां के किसी भी विद्यालय में विषयवार शिक्षकों के नहीं रहने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. पंचायत स्तर पर लगाये गये जलमीनार खराब पड़े हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

बाजार के मुख्य पथ पर गंदा पानी बहने से परेशानी

लोगों का कहना था कि माल्डा व्यवसाय का बड़ा केंद्र है जहां आसपास के दर्जनों गांवों से लोग क्रय विक्रय के लिए आते हैं, लेकिन बाजार के मुख्य पथ में गंदे पानी के बहाव से काफी परेशानी होती है. मुख्य पथ सदैव कीचड़ में सना रहता है. माल्डा बाजार में अक्सर जाम लगा रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है.

स्वास्थ्य केंद्र में लटका है ताला

माल्डा में पांच वर्षों पूर्व लगभग तीन करोड़ से अधिक से लागत से लगभग पांच वर्षों पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया था. उक्त केंद्र में चिकित्सक व कर्मियों का पदस्थापन नहीं होने से उसमें ताला लटका रहता है. वीरात अवस्था में रहने के कारण केंद्र से कीमती सामानों की चोरी हो रही है. लोग छोटे-मोटे इलाज के लिए भी प्रखंड मुख्यालय पर आश्रित रहते हैं.

सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने से खेत पड़े रहते हैं बंजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version