Giridih News :अवैध शराब कारोबार को ले शहर के होटलों व ढाबों में पुलिस की छापेमारी

Giridih News :शहरी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को लेकर नगर थाना पुलिस सक्रिया हो गयी है. पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर शनिवार सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाया. यह अभियान नगर थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील और संदिग्ध स्थानों पर एक साथ चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है.

By PRADEEP KUMAR | July 26, 2025 9:38 PM
an image

शहरी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को लेकर नगर थाना पुलिस सक्रिया हो गयी है. पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर शनिवार सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाया. यह अभियान नगर थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील और संदिग्ध स्थानों पर एक साथ चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर नगर थाना की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हालांकि पुलिस के आने की भनक धंधेबाजों को पहले ही लग चुकी थी, जिसके कारण उन्होंने पहले ही शराब को हटा दिया या ठिकाने लगा दिया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने कहा कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर होटल और ढाबों में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही है, जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई है. जल्द ही दोबारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से होटल व ढाबा संचालकों में हड़कंप जरूर मचा है. नगर थाना ने प्रभारी ने कहा है कि अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सबूत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version