झारखंड के मंत्री ने की घोषणाओं की बारिश- गिरिडीह में खुलेंगे यूनिवर्सिटी, स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज

Prabhat Khabar Pratibha Samman Samaroh Girirdih: झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि 3 साल में सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो जायेगा और गिरिडीह के बच्चे उस विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी जिला बनेगा. उनका भी सीना चौड़ा होगा, जब कोई रांची में कहे कि गिरिडीह का बच्चा स्टेट टॉपर बना है.

By Mithilesh Jha | June 29, 2025 2:51 PM
an image

Prabhat Khabar Pratibha Samman Giridih: झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार 29 जून 2025 को गिरिडीह में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के लिए की बड़़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी, महिला शिक्षा के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की.

10वीं-12वीं के टॉपर्स को मंत्री दिया प्रतिभा सम्मान

सुदिव्य कुमार ने अलग-अलग बोर्ड से परीक्षा देने वाले अपने-अपने स्कूल के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2025 से नवाजा. इसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि गिरिडीह जिले के बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए राजधानी रांची या हजारीबाग नहीं जाना होगा.

3 साल में जेसी बोस यूनिवर्सिटी में शुरू होगी पढ़ाई

झारखंड सरकार के मंत्री ने कहा कि 3 साल में सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो जायेगा और गिरिडीह के बच्चे उस विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी जिला बनेगा. उनका भी सीना चौड़ा होगा, जब कोई रांची में कहे कि गिरिडीह का बच्चा स्टेट टॉपर बना है.

महिलाओं के लिए जोगीटांड़ में स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर

मंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए जोगीटांड़ में 20 एकड़ के कैंपस में स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर का निर्माण होगा, जिसमें बेटियां पढ़ाई कर पायेंगी. इतना ही नहीं, मंत्री ने कहा कि 3 साल में गिरिडीह जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने गिरिडीह में स्टेट ऑफ आर्ट लाइब्रेरी बनाने की भी बात कही. कहा कि साल-डेढ़ साल में इसका निर्माण पूरा हो जायेगा और बच्चे यहां से नि:शुल्क किताबें ले सकेंगे. यहां पढ़ाई कर सकेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पर्यटन के क्षेत्र में भी अग्रणी होगा गिरिडीह – मंत्री

उच्च सिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ पर्यटन पर भी सरकार का ध्यान है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के साथ उनकी पर्यटन पर बैठक है. गिरिडीह में कई पर्यटन क्षेत्र हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसे और कैसे विकसित किया जाये, अग्रणी पर्यटन क्षेत्र कैसे बनाया जाये, इस पर विचार होगा.

शिक्षा जीवन भर इंसान के साथ रहता है – सुदिव्य

उच्च शिक्षा मंत्री ने बच्चों को नसीहत दी कि वे पढ़ने के लिए किताब के आगे सिर झुकायें. जिंदगी भर उनका मस्तक ऊंचा रहेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन भर इंसान के साथ रहता है. इसलिए अगर जमाना रूठ भी जाये, तो कोई बात नहीं, अपनों को खुश रखिये. उन्होंने एक शेर से अपनी बात खत्म की. कहा-

या तो नींद पूरी होगी, या सपने पूरे होंगे
या दो जग रूठ जायेगा, या अपने खुश होंगे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand: स्कूल में आयी बाढ़! पानी के बीच फंसे 162 बच्चे, जान बचाने के लिए छत पर चढ़े

झारखंड के 17 जिलों में आज होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

29 जून 2025 को आपको कितने में मिलने वाला है 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें कीमत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version