सड़क के अभाव में घर तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, इलाज में देरी से गर्भवती की मौत
व्यवस्था की कमी से दुनिया में आने से पहले ही चली गयी गर्भस्थ शिशु की जान
By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:08 AM
प्रतिनिधि, डुमरी.
आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी कई गांव के ग्रामीण पगड़ियों पर चलने को मजबूर हैं. यहां तक कि इन गांवों में खराब सड़क के कारण समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचती. इससे लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. सोमवार को प्रखंड के अतकी पंचायत स्थित चुटरूमबेड़ा में एक गर्भवती को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी.
सड़क की कमी ने छीन ली दो जान :
इस संबंध में मृतका के पति किशुन हेंब्रम ने बताया कि गांव तक सड़क नहीं होने से उसकी बीमार पत्नी को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया सका और उसकी मौत हो गयी. सूचना पर एम्बुलेंस तो आयी, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव से डेढ़ किमी दूर स्कूल पास ही रुक गयी. हमलोग उसे खाट पर लाद कर एम्बुलेंस तक ले गये. घटना की सूचना के बाद मंगलवार की सुबह अतकी मुखिया ईश्वर हेंब्रम, भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव, पंसस मोतीलाल हांसदा, विक्रम मरांडी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली. मुखिया ईश्वर हेंब्रम ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण महिला को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया सका. इससे महिला के साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की जान भी सड़क के अभाव में चली गयी. यदि समय पर महिला का इलाज होता तो आज यह घटना नहीं होती. भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि कांती मुर्मू की मौत का कारण गांव तक सड़क का नहीं होना है. सड़क नहीं होने से परिजन उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके. कहा कि इसके लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और विकास का जिम्मा संभालने वाला विभाग के अधिकारी दोषी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .