Giridih News :स्वास्थ्य सेवा सुगमतापूर्वक पहुंचाना प्राथमिकता : डीसी
Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने पत्र भेजकर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुगमता पूर्वक पहुंचाने का निर्देश दिया है. कहा है कि यह हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है.
By PRADEEP KUMAR | July 4, 2025 10:21 PM
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने लिखा पत्रडीसी रामनिवास यादव ने पत्र प्रेषित कर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुगमता पूर्वक पहुंचाने का निर्देश दिया है. कहा है कि यह हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. ग्रामीणों को सुगम तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, यह सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सबकी जवाबदेही तय की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और उन्हें और अधिक सुलभ बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक उपचार केंद्र, हेल्थ सब सेंटर समेत अन्य अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही है, ताकि आमजनों को कोई परेशानी न हो.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
सभी अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि बरसात के दिनों में अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करायें. अस्पताल में आने वाले मरीजों को बरसात में होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय से भी अवगत कराया जाये. स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करें, जिससे कि आमलोगों को इनकी जानकारी हो और वह इसका लाभ उठा सकें. डीसी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय मीडिया से प्राप्त डुमरी प्रखंड के कसमाकुरहा गांव में डायरिया का मामला सामने आया है. इस पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन व संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक जांच के निर्देश दिये गये थे. साथ ही सभी संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके आलोक में सभी मरीज का समुचित इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. गांव में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच कर बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .