Ration Card Surrender: राशन कार्ड कर दें सरेंडर, नहीं तो 12 फीसदी ब्याज के साथ होगी वसूली, किन पर गिरेगी गाज?

Ration Card Surrender: आप अपात्र (अयोग्य) हैं और राशन का उठाव कर रहे हैं तो जल्द से जल्द राशन कार्ड सरेंडर कर दें नहीं तो 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूली की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | February 16, 2025 7:04 AM
an image

Ration Card Surrender: गिरिडीह जिले के देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी कमला सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि गिरिडीह के उपायुक्त सह दंडाधिकारी द्वारा अयोग्य राशन कार्डधारियों के मानक से संबंधित सूचना जारी की गयी है. ऐसे में अयोग्य लोग राशन कार्ड सरेंडर कर दें, नहीं तो उठाए गए राशन पर 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूली की जाएगी.

सहयोग का किया आग्रह


अपात्र लोग यदि राशन कार्ड के माध्यम से प्रतिमाह राशन उठाते पकड़े गये तो उनके विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई के तहत राशन कार्ड से उठाये गये राशन पर बाजार दर पर 12 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर पर वसूली की जाएगी. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस संचालकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच प्रचार-प्रसार कर सरकारी कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया है.

राशन कार्ड के लिए इन लोगों को माना जाता है अयोग्य


इसमें केंद्र और राज्य सरकार में नियोजित कर्मी, आयकर, सेवाकर, व्यावसायिक कर देनेवाले, पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि के मालिक, चार पहिया मोटर वाहन के ऑनर, तीन या उससे अधिक पक्के कमरों के मकान के मालिकों को अयोग्य माना गया है.

ये भी पढ़ें: सोनी टीवी के डांस टशन में ‘दादी’ बनीं धनबाद की बुजुर्ग तारामती चौरसिया, महाकुंभ स्नान के बाद हुई थीं वायरल

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ जानेवाले यात्रियों का उमड़ा सैलाब, इस ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कब होगी गरज के साथ बारिश?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version