बगोदर प्रखंड के डोरियो के राजकुमार दास ने खतियानी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाने के आरोप लगाते डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में 12 लोगों पर जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का आरोप लगाया है. कहा कि इसका विरोध करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देने एवं महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं. उनकी जमीन पर कब्जा जमाकर हम लोगों के बीच ही जमीन की बिक्री की जा रही है. राजकुमार ने बताया कि विगत दिनों जब दलित परिवारों के द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण करने कोशिश की, तो काम रोक लगा दी गयी थी. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और सीओ मुरारी नायक पहुंचे थे. मामले की जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने की बात कही थी, लेकिन एक महीने बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है. आवेदन पर राजकुमार दास, किशोरी रविदास, मोहनी देवी, उर्मिला देवी, कालिया देवी, फूसनी देवी, मोहनी देवी, बासुदेव रविदास, चंद्रिका रविदास, मुनिया देवी, जोधन रविदास, बिजली रविदास, धनेश्वर दास आदि के हस्ताक्षर है. आरोपी पक्ष का कहना है कि हमलोग उक्त जमीन उनके पूर्वजों से खरीदे हैं, जिसकी रसीद भी कट रही है.
संबंधित खबर
और खबरें