Giridih News :हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया गया याद

Giridih News :जिले में जगह-जगह सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

By PRADEEP KUMAR | June 30, 2025 9:51 PM
feature

जिले में जगह-जगह सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. झामुमो जिला में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 170 साल पहले दुमका के भोगनाडीह गांव में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के नेतृत्व में हूल क्रांति की शुरुआत हुई थी. यह आंदोलन शुरू में शोषक-महाजनों के खिलाफ था, जो बाद में क्रूर पुलिसिया दमन के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ बदल गया. इस क्रांति में 20 हजार लोगों ने बलिदान दिया था. झारखंड के इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान को हर साल 30 जून को हूल दिवस मनाकर नमन किया जाता है. इसे संताल हूल के नाम से भी जाना जाता है. कार्यक्रम में प्रमिला मेहरा, राकेश सिंह रॉकी, मो जाकिर, कृष्ण मुरारी शर्मा, अभय सिंह, राकेश रंजन, मो तूफान, राकेश सिंह, मो डबलू, बृजमोहन तुरी, आनंद मिश्रा, राहुल कुमार, शिवम आजाद, मो महबूब, अनूप सिंह, अनवर अंसारी, रामदेव वर्मा, मो नूरुल, मो नसीम, अनुभव सिंह, लेखो मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version