Road Accident in Jharkhand: गिरिडीह में बोरिंग गाड़ी और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल

Road Accident in Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. दुर्घटना देर रात करीब 12 बजे हुई.

By Mithilesh Jha | August 5, 2024 12:41 PM
an image

Road Accident in Jharkhand: गिरिडीह जिले के जमुआ में एक बड़ी दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. 3 अन्य घायल हो गए. घटना रविवार की आधी रात को करीब 12:00 बजे जमुआ के कोदंबरी के पास हुई. एक बोरिंग गाड़ी और एक ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ा

घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई. अब भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज चल रहा है. मृतकों में बनियाडीह के महेशलिट्टी गांव के डिस्को राय और टुंडी प्रखंड के रांगाटांड गांव के शीलाचंद टूड्डू शामिल हैं.

अस्पताल में जहां-तहां रखकर किया गया घायलों का इलाज

गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वाहनों में हुई जबरदस्त टक्कर के बाद जब देर रात 5 घायलों को इलाज के लिए यहां लाया गया, तो पूरी तरह से अव्यवस्था का माहौल था. जहां-तहां घायलों को लिटा दिया गया. कुछ घायलों को बेड पर, तो कुछ को जमीन पर ही लिटा दिया गया.

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

घायल व मृतक के परिजनों ने अस्पतालकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया गया कि यदि अस्पताल के कर्मी समय रहते घायलों को रेफर कर देते या बेहतर तरीके से इलाज करते, तो 2लोगों की मौत नहीं होती. इलाज के अभाव में ही दोनों की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि जब घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद : सीएचओ प्रभारी

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उस वक्त एक-दो कर्मचारी ही थे. इधर, सीएचओ प्रभारी बलराम सिंह गुजर ने कहा कि जख्मी हालत को में कुछ लोगों को रविवार की रात को लगभग 12:00 बजे यहां लाया गया. इलाज शुरू किया ही गया था कि 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है.

Jharkhand Trending Video

Also Read

गिरिडीह में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 घायल, एक की स्थिति गंभीर

अलग-अलग दुर्घटनाओं में वृद्धा की मौत, तीन युवक गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version