गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में बुलेट की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे ग्रामीण की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार सुबह अपने गुस्से का इजहार किया.

By Mithilesh Jha | March 9, 2024 6:04 PM
feature

बेंगाबाद (गिरिडीह), अशोक शर्मा : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में बुलेट की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे ग्रामीण की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार (9 मार्च) की सुबह अपने गुस्से का इजहार किया. मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीणों ने लाश के साथ चपुआडीह के पास एनएच मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

गिरिडीह में सड़क पर उतरे दुर्घटना से गुस्साये लोग

शनिवार सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गए. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम को हटाने में जुट गई. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों के आगे पुलिस की एक न चली. करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रही.

दोषी के खिलाफ कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा का आश्वासन

इसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिस बुलेट चालक की वजह से दुर्घटना हुई है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़ित के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा भी दिलाया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और तब जाकर साढ़े 11 बजे लोगों ने रोड को खाली कर दिया. जाम हटने के बाद आवाजाही शुरू हो पाई.

Read Also : गिरिडीह में सड़क हादसा, साला-बहनोई की मौत, दो घायल, शादी में जा रहे थे चारों

घर लौटने के दौरान विशनपुर मोड़ के पास हुई दुर्घटना

बता दें कि देवघर जिले के श्रीदरंगा गांव निवासी कांग्रेस दास (30) चपुआडीह पंचयय के डुमरजोर गांव के अपने मामा के घर बस गए हैं. तीन दिन पूर्व उन्होंने अपने नए आवास में गृह प्रवेश किया था. शुक्रवार की रात अपनी पत्नी के साथ चपुआडीह बाजार आए थे. घर लौटने के दौरान विशनपुर मोड़ के पास बुलेट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बुलेट को अपने कब्जे में लिया

मृतक के परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद पुलिस ने बुलेट को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई, जबकि चालक फरार हो गया. बुलेट चालक चपुआडीह पंचायत के एक गांव में रिश्तेदार के यहां रहता है, जहां से वह गिरिडीह की ओर जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हो गई.

Read Also : गिरिडीह में स्कूल बस का एक्सीडेंट, घने कोहरे के कारण ऑटो से हुई टक्कर

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version