Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :समय पर नहीं बनी सड़क, लोगों को परेशानी

Giridih News :समय पर नहीं बनी सड़क, लोगों को परेशानी

0
Giridih News :समय पर नहीं बनी सड़क, लोगों को परेशानी

डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ था महेशमुंडा से झरघट्टा-दुखहरननाथ मंदिर तक बनने वाली सड़क का काम

8.61 करोड़ की है लागत

कार्य शुरू हुए करीब डेढ़ वर्ष बीतने को है लेकिन संवेदक की लापरवाही व विभागीय शिथिलता के कारण अभी तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. सबसे बड़ी बात है कि निविदा में निर्धारित समय की सीमा पार हो जाने बाद भी काम अपूर्ण है. मामला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महेशमुंडा मुख्य सड़क से झरघट्टा-दुखहरननाथ मंदिर तक सड़क निर्माण का है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर महेशमुंडा से दुखिया महादेव मंदिर भाया झरघट्टा तक 11.9 किमी सड़क सड़क निर्माण कार्य 30 मई को श्री मंडल स्टोन प्रोडक्ट प्रालि ने शुरू किया था. इसकी लागत 8.61 करोड़ है. कार्यस्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार काम पूरा करने की तिथि 29 नंवबर थी. काम धीमी गति से होने के कारण काम अभी तक अपूर्ण है. ग्रामीणों ने विभाग व संवेदक से अविलंब व गुणवत्तापूर्वक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग कर रहे हैं.

जल्द पूरा होगा होगा काम

श्री मंडल स्टोन प्रोडक्ट प्रालि के टी.मंडल ने बताया कि बरसात में दो महीने तक कार्य रुका हुआ था.वर्तमान में कार्य प्रगति पर है. जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version