न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक जाने वाले जर्जर पहुंच पथ के पुनर्निर्माण होगा. रेलवे ने इस पर पहल की है. सड़क का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रेलवे मंडल को भेजा गया है. इसकी जानकारी समाजसेवी कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने दी. बताया कि उन्होंने न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क की स्थिति से संबंधित शिकायत रेलवे बोर्ड से की थी. पत्र में कहा था कि स्टेशन का निर्माण वर्षों पूर्व हो चुका है, लेकिन आज तक स्टेशन पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनी है. वर्तमान में जो सड़क है, उस पर गड्ढे हो गये हैं, जिससे यात्री परेशान होते हैं और प्राय: दुर्घटना भी होती रहती है. कहा कि उनकी शिकायत पर रेलवे बोर्ड ने संज्ञान लिया और धनबाद रेल मंडल को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया. इसके बाद इसीआर धनबाद ने उन्हें सूचित किया है कि न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के लिए पहुंच पथ का पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव रेलवे मंडल को भेजा गया है. कहा कि इस सड़क के बनने से गिरिडीह के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें