यह जानकारी मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में क्लब के पदाधिकारियों ने दी. कहा कि रोटरी सत्र 2024-25 में इस तरह के शिविर रोटरी जिला 3250 की तरफ से प्रायोजित किये जा रहे हैं. इसके लिए हम सभी क्लब के सदस्य रोटरी जिलापाल 3250 विपिन जी चांचन जी का आभार व्यक्त करते हैं. इस शिविर में किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को अपना आधार कार्ड देकर निशुल्क पंजीयन करवाना है. बाकि सब कुछ निशुल्क संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा. जो लोग किन्हीं कारणवश हाथ और पांव से दिव्यांग हैं, उन्हें कृत्रिम अंग बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा. जिन्हें बैसाखी की जरूरत है, उन्हें बैसाखी दी जाएगी. इसमें रजिस्ट्रेशन अलका मेडिकल हॉल, आद्या लाइब्रेरी, पावित्री हास्पिटल, तिलक प्रेस, न्यू वेल्थ, श्री साई हास्पिटल बोरो आदि जगहों पर किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें