हजारीबाग रोड स्टेशन पर मंगलवार की रात आरपीएफ इंस्पेक्टर की अगुवाई में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर 18626 सुपर एक्सप्रेस में आने वाली थी. ट्रेन पर चढ़ने के लिए संदिग्ध रूप से को थैला लेकर घूमते देखा. जांच करने पर थैला में 9600 एमएल देसी शराब मिली. इसकी अनुमानित बाजार मूल्य 1920 रुपया बताया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन कुमार, रफीगंज, औरंगाबाद, बिहार बताया. उसने स्वीकार किया कि वह ऊंची कीमत पर शराब बेचने बिहार ले जा रहा था. आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए जब्त शराब के साथ आरोपी को गिरिडीह उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया गया. इसकी जानकारी हजारीबाग रोड आरपीएफ इंस्पेक्टर ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें