Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :आरपीएफ ने तीन को पकड़ा, जुर्माना देकर हुए मुक्त

Giridih News :आरपीएफ ने तीन को पकड़ा, जुर्माना देकर हुए मुक्त

0
Giridih News :आरपीएफ ने तीन को पकड़ा, जुर्माना देकर हुए मुक्त

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 12366(अप) में शुक्रवार को चेन पुलिंग की गयी. इसके कारण ट्रेन रेलवे प्लेटफार्म स्थित स्टेशन लिमिट पर खड़ी हो गयी. इस मामले में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने एक व्यक्ति को ट्रेन से उतरते देखा गया. उसे पकड़कर पूछताछ की गयी. उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को ट्रेन बैठाने आया था. उसका सामान चढ़ाने को लिए वह बोगी में चढ़ गया. इस बीच उक्त ट्रेन खुल गयी. उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. वहीं, अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों को भी आरपीएप ने पकड़ा. तीनों को लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया. तीनों ने अपना अपराध कबूल किया. लोक अदालत में निर्धारित जुर्माना की राशि वसूल कर तीनों को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version