रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हजारीबाग रोड ने गुरुवार को स्टेशन परिसर, रेलवे प्लेटफार्म सहित कई ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया. इसमें बिना टिकट यात्रा करने, महिला, विकलांग डिब्बे में सफर करने, स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने, पायदान में सफर करने समेत अन्य आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी लोगों को ऑनलाइन रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सभी लोगों ने अपनी गलती को स्वीकार की. इसके बाद दंडाधिकारी द्वारा निर्धारितजुर्माने की राशि लेकर पुनः इस प्रकार की गलती नहीं दोहराने की बात कह छोड़ा गया. गिरफ्तार लोगों से 2140 रुपये जुर्माना राशि सूली की गयी. उक्त जानकारी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार सिंह ने दी. कहा कि इस जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा, जिससे कि सफर के दौरान सामान्य व महिला रेल यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. गाड़ियां निर्धारित समय पर चल सके. रेल संपत्ति की सुरक्षा तथा संरक्षण हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें